पंक्ति 18: पंक्ति 18:
 
मेरे मरने से पहले उनको भराया जाए
 
मेरे मरने से पहले उनको भराया जाए
  
क्या कहूँ किससे कहूँ कोई नहीं सुनता है
+
क्या कहूँ किससे कहूँ बहरों की दुनियाँ है
 
मुल्क की तस्वीर है क्या, किसको बताया जाए
 
मुल्क की तस्वीर है क्या, किसको बताया जाए
  

07:24, 16 जुलाई 2017 का अवतरण

Copyright.png
मिट्टी में मिलाया जाए -आदित्य चौधरी

मेरी हस्ती को ही अब जड़ से मिटाया जाए
मरूँ या न मरूँ, मिट्टी में मिलाया जाए

इसी हसरत में कि पूछेगा, आख़री ख़्वाइश
बीच चौराहे पे फ़ांसी पे चढ़ाया जाए

उनसे कह दो कि बुनियाद में हैं छेद बहुत
मेरे मरने से पहले उनको भराया जाए

क्या कहूँ किससे कहूँ बहरों की दुनियाँ है
मुल्क की तस्वीर है क्या, किसको बताया जाए

मैं तो बदज़ात हूँ, शामिल न किया महफ़िल में
नाम मुझको भी शरीफ़ों का बताया जाए

मसअले और भी हैं मेरी सरकशी के लिए
उनको तफ़्सील से ये रोज़ बताया जाए

ज़माना हो गया जब दफ़्न किया था ख़ुद को
मैं तो हैरान हूँ, क्यों मुझको जलाया जाय


सभी रचनाओं की सूची

सम्पादकीय लेख कविताएँ वीडियो / फ़ेसबुक अपडेट्स
सम्पर्क- ई-मेल: [email protected]   •   फ़ेसबुक