फ़ेसबुक पर शेयर करें
Copyright.png
दिल को ही सुनाने दो -आदित्य चौधरी

गर जो गुमनाम हैं, गुमनाम ही मर जाने दो
अब तो कोई और करो बात, इसे जाने दो

          दिल की सुनते हैं, जीते हैं अपनी शर्तों पे
          शौक़ ए शौहरत है जिसे, उसे ही कमाने दो

बात बन जाएगी कोई दिल जो हमें चाहेगा
जो भी अपना है उसे पास तो बुलाने दो

          चंद तनहाई भरे लम्हे, अपनी दौलत है
          अब किसी यार से मिल के इसे लुटाने दो

ख़ुद से कहते हैं, ख़ुद ही इन्हें सुन लेते हैं
दिल के नग़्में हैं इन्हें दिल को ही सुनाने दो

          एक तो इश्क़ है, दूजा है ग़म जुदाई का
          और कोई बात नहीं यही हैं फ़साने दो

किसी का तोड़ के दिल चैन कहाँ मिलता है
प्यार से मौत भी आए तो उसे आने दो



सभी रचनाओं की सूची

सम्पादकीय लेख कविताएँ वीडियो / फ़ेसबुक अपडेट्स
सम्पर्क- ई-मेल: [email protected]   •   फ़ेसबुक